जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2551 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट
डीएम ने मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक कहा, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित विषयों पर मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 का आयोजन प्रथम चरण में किया जायेगा. बैठक में निर्वाचन कार्यक्रम, नामांकन, संवीक्षा, प्रत्याशी के नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना की तिथियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर में कुल 2551 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए जिला संपर्क केंद्र सह वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 सक्रिय है. इसके माध्यम से शिकायतें, सुझाव एवं आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी राजनीतिक दलों को बताया गया कि बिना पूर्व अनुमति के कहीं भी बैनर, पोस्टर, झंडे या प्रचार सामग्री नहीं लगायेंगे. यदि किसी दल को सभा, रैली या हेलीकॉप्टर का उपयोग करना है, तो उसके लिए जिला प्रशासन से लिखित अनुमति अनिवार्य होगी. बैठक में राज्य कर आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय कोषांग ने राजनीतिक दलों को व्यय संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, आदर्श आचार संहिता कोषांग से संबंधित प्रावधान के बारे में जानकारी नोडल पदाधिकारी एमसीसी कोषांग ने दी. जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, राज्य कर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न नोडल पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
