वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की हुई बैठक

By DEVENDRA DUBEY | October 7, 2025 7:54 PM

आरा.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में महिला, पुरुष, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था. इसमें सभी वर्गों के मतदाताओं को जागरूक कर 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर स्वीप गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. उन्होंने बताया कि अब तक भोजपुर जिले का मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है. इसलिए विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों,जीविका दीदियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता से व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. शिक्षा विभाग को सभी महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर गठित करने का निर्देश दिया गया. जबकि जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को लोकगीत,नाटक और क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया.साथ ही 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों की पहचान कर उन क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और सहभागिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है