चुनाव को लेकर सशस्त्र बलों ने किया फ्लैगमार्च
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा गया
कोईलवर.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कोईलवर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था कि प्रशासन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगा. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान सड़कों पर तैनात हैं और गश्त कर रहे हैं. बुधवार को इलाके में आयोजित फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करना है, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग निडर होकर कर सकें. थानाध्यक्ष कोईलवर ने असामाजिकतत्वों को लेकर स्पष्ट किया आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है और पूरे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
