हत्या के प्रयास मामले में फरार मुख्य आरोपित के घर चिपका नोटिश

केस सुलह करने से इंकार करने पर आरोपित ने मारी थी गोली

By DEVENDRA DUBEY | April 18, 2025 7:19 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के प्रयास मामले में फरार मुख्य आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. नवादा थाना के दारोगा दीपक कुमार दास ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के पश्चिमी केजी रोड मुहल्ला निवासी शशि कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया. बावजूद इसके फरार अभियुक्त समर्पण नहीं करता है, तो पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती भी करेगी. बता दें कि इसी वर्ष 15 मार्च की दोपहर केस सुलह करने से इंकार करने पर नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी केजी रोड मुहल्ला निवासी अजीत सिंह के पुत्र सत्यम सिंह को पड़ोस के ही युवक द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी सत्यम सिंह द्वारा अपने पड़ोसी विजयंत सिंह एवं अभिषेक कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से आरोपित फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है