विशेष अभियान चलाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : डीआइजी

आरा पहुंचे डीआइजी ने बैठक के दौरान अफसरों को दिया निर्देश

By DEVENDRA DUBEY | August 26, 2025 6:12 PM

आरा

. शाहाबाद रेंज में क्राइम कर लंबे समय तक जेल से बाहर रह रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब गिरफ्तारी और कुर्की के लिए एक सप्ताह तक सघन अभियान चलायेगी. वहीं, गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल चलाने पर भी जोर देगी. उक्त बातें निरीक्षण के दौरान डीआइजी सत्य प्रकाश ने कहीं. कहा कि पुलिस को अस्सी फीसदी समय सड़क पर रहना होगा. नव नियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग का निरीक्षण और पर्व त्योहार की तैयारियों की समीक्षा करने का निरीक्षण करने गुरुवार को आरा पहुंचे डीआइजी सत्य प्रकाश की ओर से इस संबंध में जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. डीआइजी ने बताया कि पुराने कांडों में जेल से बाहर घूम रहे अभियुक्तों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए अधिकारियों को फरार चल रहे अभियुक्तों की सूची तैयार कर वारंट और कुर्की के लिए प्रे करने का निर्देश दिया गया है. डीआइजी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल, खास कर प्रेवेंसन ऑफ क्राइम और बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस को कम से कम अस्सी प्रतिशत समय सड़क पर रहना होगा. अब एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी सड़क पर उतर रहे हैं. मौके पर एसपी राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

उपद्रवियों से निपटने के लिए तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस बलडीआइजी ने बताया कि आनेवाले दिनों में पर्व-त्योहार शुरू होने वाले हैं. गणेश चतुर्थी के बाद 22 सितंबर से दशहरा भी शुरू होने वाला है. पर्व-त्योहार के अवसर पर जिले में शांति और विधि व्यवस्था बहाल रखने को लेकर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी है. उपद्रवियों से निपटने के लिए भी रणनीति तैयार की गयी है. टीम गठित कर साइबर मामलों के लंबित कांडों में कार्रवाई करने का निर्देश आरा. उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश ने गुरुवार को आरा साइबर थाने का निरीक्षण किया गया. इस दौरान वे लंबित कांडों की समीक्षा की ओर रेडिंग टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन एवं डिजिटल साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन पर विशेष बल दिया. विशेषकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने पर बल दिया गया. साथ ही आमजनों को किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने एवं टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल करने से अवगत कराने को कहा. वहीं, सिपाहियों को ईमानदारी के साथ मेहनत और अनुशासन के प्रति डीआइजी ने प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है