चार साल बाद सरकार ने फिर से वार्ड सदस्यों को दी जिम्मेदारी, खुशी

कोईलवर प्रखंड में वार्ड सदस्यों ने सीएम का जताया आभार

By DEVENDRA DUBEY | September 15, 2025 7:21 PM

कोईलवर.

चार वर्षों की प्रतीक्षा के बाद सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों को पुनः नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में से एक गली-नाली जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दिये जाने पर कोईलवर प्रखंड की 17 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया. इसे लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह कुल्हड़िया के उपमुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड सदस्य एकजुट हुए और वार्ड संघ जिंदाबाद के नारे लगाये. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में वार्ड सदस्यों द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत नाली, गली और नल जल का कार्य 2016 से 2021 तक सफलतापूर्वक किया गया था, लेकिन पिछले चार वर्षों से सरकार द्वारा कार्य वार्ड सदस्यों को नहीं सौंपा जा रहा था, जिसको लेकर आरा से पटना तक आंदोलन भी हुआ. अब सरकार ने पुनः मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को कार्य सौंपने का निर्णय लिया है. इससे वार्ड सदस्यों में खुशी की लहर है. वार्ड सदस्य सुनील ने बताया कि पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी द्वारा सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि गली-नाली का कार्य वार्ड समिति से ही कराया जाए.प्रखंड उपाध्यक्ष अरुण कुमार धीरज उर्फ अनु सिंह ने कहा कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 170(ख) के अनुसार पहले से ही यह अधिकार वार्ड समिति को था, अब सरकार को इसकी याद आई, यह सराहनीय है. इस अवसर पर वार्ड संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुणाल राज से मुलाकात की और सरकार द्वारा जारी आदेश की जानकारी प्राप्त की.उन्होंने पुष्टि की कि अब वार्ड समिति के माध्यम से ही योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा.इस अवसर पर बबलू गोंड मनीष चौधरी (उप मुखिया), श्यामनारायण भगत, चंदेश्वर प्रसाद, अमित कुमार समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है