कार्बाइन और कारतूस के साथ बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
एक कारबाईन, 16 कारतूस एवं तीन खोखा बरामदसहार थाना क्षेत्र के ननउर गंजपर से पकड़ा गया आरोपित
आरा.
जिले में भयमुक्त और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न को लेकर अवैध हथियारों की बरामदगी में जुटी पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है. इस क्रम में पुलिस ने सहार थाना क्षेत्र के ननउर गंजपर से देसी कार्बाइन और कारतूस के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वह हाल में जमानत पर जेल से बाहर आया था. उसके पास से एक देसी कार्बाइन, 16 कारतूस तथा तीन खोखा बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सहार थाना क्षेत्र के ननउर गंजपर निवासी स्व. शीतल साव का पुत्र विजय साव है. उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में वह पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपित रहा है. उसी मामले में वह जेल भी गया था. तीन माह बाद जेल से जमानत पर बाहर आया है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात सहार थाना के ननउर गंजपर निवासी विजय साव के घर कार्बाइन एवं कारतूस होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सहार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान उसके घर के कमरे में बक्से छुपा कर रखा एक कार्बाइन, 16 कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किया गया. कार्बाइन के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस अनुसार इसी वर्ष 21 फरवरी को पुलिस पर हमला करने के मामले में वह नामजद आरोपित था. इसके पश्चात सहार थाना में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
