शाहपुर में मारपीट के दौरान जख्मी किसान की मौत
शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में शनिवार की सुबह हुई थी घटना
आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मारपीट में जख्मी किसान की मौत हो गयी. इलाज के लिए पीएमसीएच जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच का अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव निवासी शिवकुमार बिंद का 42 वर्षीय पुत्र अजय बिंद है. वह पेशे से किसान था. इधर, मृतक के भतीजे नारायण चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव के कुछ व्यक्ति उनके घर के दरवाजे पर आकर शराब पी रहे थे. जब उन्होंने उन्हें पीने से मना किया, तो उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त लोग वहां से हटकर दूसरी जगह जाकर शराब पीने लगे. उसके चाचा अजय बिंद खेत में पटवन करने चले गये. शराब पीने के बाद उक्त लोग खेत में गये और चाचा की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए शाहपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना निजी अस्पताल ले गये, जहां दो दिन चले इलाज के बाद सोमवार की सुबह उन्हें रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल से पीएमसीएच ले जा रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन शव को सदर अस्पताल ले आये. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल में कराया गया है. हरिहरपुर में भी पुलिस बल तैनाती कर दी गयी है, ताकि दो पक्षों के बीच हुई तनाव को शांत किया जा सके. बता दें कि होली के दिन अजय चौधरी अपने खेत का पटवन कर रहे थे. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट घटना घटित हुई, जिसमें अजय चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इस संबंध में हरिहरपुर गांव निवासी विमल चौधरी ने 15 तथा दूधघाट गांव निवासी पतसिया देवी ने 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं विमल चौधरी द्वारा बनाए गए आरोपित फुलवारी बिन तथा शैलेश बिन दूधघाट निवासी को जेल भेज दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ मृतक के भतीजे नारायण चौधरी ने गांव के ही अजीत उर्फ करिया, वीरेंद्र, सुनील, अनिल एवं अशोक व उनके साथ रहे उन लोगों पर लाठी-डंडों से अपने चाचा अजय बिंद की लाठी-डंडे पीटकर कर जख्मी करने के कारण इलाज के क्रम में उनकी मौत होने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. उनके परिवार में मां रेशमी देवी, पत्नी कुंती देवी व चार पुत्र रामायण, नीतीश, संदीप एवं अंकुश है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
