छत से गिरकर जख्मी युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 17, 2025 5:51 PM

आरा.

सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शनिवार की सुबह छत से गिरकर जख्मी हुए युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने शनिवार को रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी बबन शर्मा का 34 वर्षीय पुत्र शिवजी शर्मा है.

इधर, मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव अपने रिश्तेदार के घर गये थे. शनिवार की सुबह रिश्तेदार द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर वह सदर अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके पति को पटना रेफर कर दिया गया था. परिजन शनिवार को उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन शव को वापस गांव ले गए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी अनीता देवी, चार पुत्री पूनम कुमारी, निशु कुमारी, निराशा कुमारी, मुन्नी कुमारी व दो पुत्र नंदू कुमार एवं आसू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है