संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर खगड़िया निवासी युवक की मौत

आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रविवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 14, 2025 5:49 PM

आरा.

रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रविवार की सुबह संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर खगड़िया निवासी एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अलौली गांव निवासी बंधु यादव का 35 वर्षीय पुत्र रामदुलार यादव है. वह दिल्ली में रहकर राइस मिल का ठेका लेकर धान कुटवाने का काम करता था. इधर, मृतक के साथ लौट रहे उसके मित्र अमित कुमार उर्फ कुंदन ने बताया कि वह दोनों शनिवार को नयी दिल्ली से संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वापस पटना लौट रहे थे. इसी क्रम में वह जनरल बोगी में था, जबकि उसका दोस्त रामदुलार यादव स्लीपर बोगी में सवार था. उसी दौरान आरा स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे. उसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रोमा देवी, पत्नी रामदाय देवी, दो पुत्र मुकेश, राजू एवं एक पुत्री निशा है. घटना के बाद मृतक की मां रोमा देवी, पत्नी रामदाय देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है