जिप की बैठक में उठायी सड़क निर्माण की मांग

चार किलोमीटर लंबी बरुणा-ननउर सड़क के निर्माण की उठी मांग

By DEVENDRA DUBEY | August 22, 2025 6:39 PM

सहार.

जिला परिषद की साधारण बैठक में जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी ने चार किलोमीटर लंबी बरुणा-ननउर सड़क के निर्माण तथा सहार प्रखंड के सहार अबगीला से सहार तक की पूर्व में किये गये कटाव रोधी कार्य की मरम्मत के साथ विस्तार किये जाने की मांग को लेकर सदन में आवाज उठाई, जहां पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया.

बता दें कि बरुणा-ननउर पथ के जर्जर होने के कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस दिशा में आश्वासन के अलावा पहल होते नहीं देख ग्रामीणों ने 18 अगस्त को आरा-अरवल मुख्य मार्ग को बरुणा में जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है