भोजपुर के नेटबाल खिलाड़ी आर्या को मिला चयन पत्र
चयन पत्र पाकर आर्या एवं उनके परिजन खुशी से झूम उठे
उदवंंतनगर.
मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत भोजपुर की बेटी आर्या को बिहार सरकार ने नौकरी दी है. रविवार को खेल अकादमी राजगीर के प्रांगण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, महानिदेशक खेल विभाग रवींद्रन शंकरन की मौजूदगी में राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता 2022, महिला वर्ग की पदक विजेता आर्या कुमारी को चयन पत्र दिया गया. चयन पत्र पाकर आर्या एवं उनके परिजन खुशी से झूम उठे. वहीं, भोजपुर नेटबाल संघ व बिहार नेटबाल संघ ने खिलाड़ियों को चयन पत्र दिये जाने पर खुशी जतायी है. आर्या सब्जी गोला आरा निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्री है और भोजपुर नेटबाल टीम की हिस्सा रही है. 2022 में भावनगर गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. भोजपुर नेटबाल संघ के सचिव सच्चिदानंद सिंह तथा बिहार ने नेटबाल संघ के सचिव संतोष कुमार ने आर्या को चयन पत्र मिलने पर बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
