शाहपुर के अरुण ओझा को नक्सल बहादुरी पर राष्ट्रपति पदक

अरुण कुमार ओझा वर्तमान में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं

शाहपुर.

शाहपुर प्रखंड अंतर्गत सहजौली गांव के लिए यह गर्व का क्षण है कि गांव के सपूत अरुण कुमार ओझा को उनकी उत्कृष्ट, साहसिक एवं समर्पित सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जायेगा. स्वर्गीय लक्ष्मण ओझा के पुत्र अरुण कुमार ओझा वर्तमान में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और बीते एक दशक से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अरुण कुमार ओझा ने झारखंड के दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान कई कठिन व जोखिमपूर्ण मुठभेड़ों में अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया. उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखते हुए विभागीय स्तर पर उनके कार्यों की सराहना की गयी और अंततः उन्हें राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया. इस सम्मान के अंतर्गत उन्हें पदक, प्रशस्ति पत्र के साथ नकद राशि भी प्रदान की जायेगी. उनके राष्ट्रपति पदक के लिए चयन की खबर मिलते ही शाहपुर प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया है. लोग अरुण कुमार ओझा को बधाइयां दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. बधाई देनेवालों में पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक मुन्नी देवी, पूर्व विधायक राहुल तिवारी, भाजपा नेता भुअर ओझा, अधिवक्ता अभय कुमार पांडे, अश्विनी कुमार पांडे, खांटी एग्रो के निदेशक उमेश चंद्र पांडे, जिला परिषद सदस्य कृष्णा देवी, समाजसेवी प्रमोद ओझा, श्यामनंदन ओझा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >