अंधेरे में रहने को विवश हैं लोग, बढ़ रहा आक्रोश

चार दिन बाद भी नहीं बदले गये जले हुए ट्रांसफाॅर्मर

By DEVENDRA DUBEY | October 6, 2025 7:11 PM

पीरो.

पीरो नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 और ओझावलियां मोड़ पर जले हुए ट्रांसफाॅर्मर चार दिन बाद भी नहीं बदले जा सके हैं. अब तक ट्रांसफाॅर्मरों के नहीं बदले जाने से सैकड़ों उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हो गये हैं. ओझावलिया मोड़ पर लगे ट्रांसफाॅर्मर से करीब दो सौ परिवारों के अलावा उत्पाद थाना को भी विद्युत सप्लाई होती है. वहीं, वार्ड नंबर 16 के ट्रांसफाॅर्मर से भी एक सौ से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. बारिश और उमस के मौसम में चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफाॅर्मरों को बदलने के विभागीय लापरवाही के कारण हो रही देरी से स्थानीय उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ओझावलिया निवासी संजय यादव ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत कंपनी की मनमानी से परेशान हैं. वहीं वार्ड संख्या 16 निवासी भाजपा नेता मदन स्नेही ने भी विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द जल हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदलने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जले ट्रांसफाॅर्मरों को जल्द नहीं बदला जाता तो स्थानीय उपभोक्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है