आरा. इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) भोजपुर जिला कमेटी की ओर से क्रांति पार्क, जवाहर टोला में नौजवानों के भविष्य और सरकार विषय पर दो दिवसीय भव्य यूथ कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. कन्वेंशन के मुख्य वक्ता आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डुमरांव के पूर्व विधायक अजित कुशवाहा थे. मुख्य अतिथि के रूप में आरवाइए के राज्य सचिव एवं अगिआंव के पूर्व विधायक शिवप्रकाश रंजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत रोहित वेमुला की 10वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. अजित कुशवाहा ने कहा कि देश और बिहार की सरकारें नौजवानों को रोजगार और भविष्य का आश्वासन देकर सत्ता में आती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं को नफरत की राजनीति की ओर धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद कर रही है और प्रधानमंत्री नौजवानों को रील्स बनाने और पकौड़े बेचने को रोजगार बता रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 20 वर्षों में युवाओं के रोजगार का सवाल हल नहीं कर पाये. कन्वेंशन में बेरोजगार युवाओं को 10,000 प्रतिमाह भत्ता देने की मांग उठायी गयी, जबकि सरकार केवल 1,000 देने की बात कर रही है. अजित कुशवाहा ने कहा कि ऐसे हालात में युवाओं को आंदोलन के रास्ते पर आना होगा और आरवाइए इस संघर्ष का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आरवाइए के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि पिछली सरकार ने 20 लाख और वर्तमान सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने पूरे बिहार में नौजवानों को संगठित कर आगामी बजट सत्र में रोजगार के सवाल पर आंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया. कन्वेंशन में रोहित वेमुला की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और पटना के शंभू हॉस्टल की नीट छात्रा को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष निरंजन केसरी ने किया. मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष निरंजन केसरी, विशाल कुमार, अखिलेश, हरिनारायण, राजेश कुमार गुप्ता, अमित, धीरेन्द्र आर्यन, अप्पू कुमार यादव, इमरान, कमलेश, वीर बहादुर, पिंटू कुमार, कामेंद्र, अनूप, रंजीत नागेन्द्र और प्रदीप शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
