Bhojpuri News : छत से गिरने से सरकारी शिक्षक की मौत, मातम

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 6, 2025 10:54 PM

आरा. गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी. शिक्षक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान अगिआंव निवासी स्व. कौलेश्वर राम के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश राम के रूप में हुई है. वे अगिआंव प्रखंड के चावरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. परिजनों के अनुसार जयप्रकाश राम रोज की तरह स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे और कपड़े बदलने के लिए सुबह छत पर गये थे. उसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं. घटनास्थल से घायल अवस्था में उन्हें पहले अगिआंव पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन आरा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया. परिवार के अनुसार मृतक चार भाइयों और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी अनीता देवी और तीन पुत्रियां मधु प्रियदर्शी, सत्य प्रियदर्शी एवं साक्षी प्रियदर्शी हैं. हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है