आरा स्टेशन से 20 अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया, लगा जुर्माना

जांच अभियान के दौरान आरा जंक्शन पर मची रही खलबली

By DEVENDRA DUBEY | April 24, 2025 7:34 PM

आरा.

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के अधिकारियों व जवानों ने निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न रेलवे अधिनियम में अभियान चला कर 19 व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में रेलवे लाइन पार करने के जुर्म में, आठ व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से महिला डब्बा में यात्रा करने के जुर्म में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे कोर्ट आरा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पेश किया. इन लोगों पर जुर्माना स्वरूप 11900 रुपये वसूला किया गया.

इसके अलावा वाणिज्य विभाग को सहयोग देकर कुल 20 व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से विभिन्न ट्रेनों के एसी कोच में यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना स्वरूप 13280 रुपये वसूला गया. आरपीएफ आरा पब्लिक से यह अपील करती है कि प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ऊपरगामी पुल का ही इस्तेमाल करें. रेल लाइन पार करना इनके जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है तथा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है