ara News : जिले में करेंट से सरपंच पति समेत चार लोगों की मौत, चार परिवारों में कोहराम

जिले में अलग-अलग जगहों पर करेंट की चपेट में आने से सरपंच पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें चौरी थाना क्षेत्र के सोना टोला में सरपंच पति, करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में एक महिला और गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज में एक युवक शामिल है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 13, 2025 10:05 PM

आरा. जिले में अलग-अलग जगहों पर करेंट की चपेट में आने से सरपंच पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें चौरी थाना क्षेत्र के सोना टोला में सरपंच पति, करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में एक महिला और गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज में एक युवक शामिल है. इन चार मौतों से उनके परिवारों में मातम और पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पहली घटना चौरी थाना क्षेत्र के सोना टोला की है. मंगलवार की रात यहां करेंट की चपेट में आने से सरपंच पति सुनील कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोना टोला निवासी अयोध्या राम के 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई. वह पेशे से किसान थे और उनकी पत्नी ज्ञानती देवी अगिआंव प्रखंड के रत्नाढ़ पंचायत की वर्तमान सरपंच हैं. मृतक के भाई रंजन कुमार ने बताया कि सुनील मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर गये थे. उस समय बारिश हो रही थी. रास्ते में लगे ट्रांसफार्मर से अर्थिंग आ रही थी. लौटते समय वे उसकी चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र नीतीश व मनीष और एक पुत्री संगीता है. घटना के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है. दूसरी घटना करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की है. बुधवार की दोपहर यहां करेंट की चपेट में आने से 49 वर्षीया इंदू देवी की मौत हो गयी. मृतका सोनवर्षा निवासी राम किशुन साह की पत्नी थीं. मृतका के देवर सोनू साह ने बताया कि बुधवार की दोपहर इंदु देवी घर से बाहर जा रही थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और हाथ पास के बिजली के पोल से छू गया. करेंट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और पुष्टि के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि मृतका की पांच पुत्रियां सीता, कविता, सविता, खुशबू, प्रीति और दो पुत्र राजू व सोनू हैं. घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर है. तीसरी घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव में बुधवार की सुबह हुई. यहां बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से 27 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हो गयी. मृतक बीबीगंज निवासी स्व. बचन महतो के पुत्र थे. परिजनों के अनुसार, मनोज सुबह शौच करने के लिए घर से बाजार की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गिरा बिजली प्रवाहित तार उनके संपर्क में आ गया. करेंट लगते ही वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे.

संदेश में कोचिंग जा रहे किशोर की करेंट लगने से मौत

आरा. संदेश थाना क्षेत्र के बडीहां गांव में करेंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की मौत हो गयी. मृतक बडीहां निवासी मनोरंजन कुमार का पुत्र था. परिजनों के अनुसार, नीतीश कोचिंग जाने के दौरान कीचड़ में फिसल गया और बिजली के खंभे के पास लगे अर्थिंग पर गिर पड़ा. करेंट लगते ही वह घायल हो गया. शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद घर में मातम पसरा है.

खेत में चारा काटने गये किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत

आरा. जिले के संदेश थाना क्षेत्र के जानेसरा गांव में बुधवार की शाम करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर-8 निवासी स्व. देव नारायण सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बली यादव के रूप में हुई है. वह पेशे से किसान थे. मृतक के साला संतोष कुमार सिंह के अनुसार बली यादव शाम को खेत में चारा काटने गये थे. खेत में स्थित एक बिजली के पोल में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान उनका हाथ पोल से स्पर्श हो गया, जिससे वे करंट की चपेट में आकर गिर पड़े. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन उन्हें संदेश रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है