18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, विभिन्न मामलों में पांच को जेल

थाना क्षेत्र के असनी गांव से उदवंतनगर पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया. कारोबारी महतवनिया की ओर से बोरा में रखा शराब लेकर आ रहा था.

By AMLESH PRASAD | August 23, 2025 10:12 PM

उदवंतनगर. थाना क्षेत्र के असनी गांव से उदवंतनगर पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया. कारोबारी महतवनिया की ओर से बोरा में रखा शराब लेकर आ रहा था. पुलिस को देखते ही बोरा फेंक कर भाग खड़ा हुआ. जब्त अंग्रेजी शराब का वजन लगभग 18 ली बताया जाता है. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के महतवनिया की ओर से एक युवक बोरा में रखकर अंग्रेजी शराब लेकर असनी की ओर आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस असनी गांव पहुंची. पुलिस को दूर से आते देख शराब कारोबारी बोला में रखा शराब फेंक कर भाग गया. पुलिस द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि 750 एमएल 6 पीस ब्लेंडर, 750 एम एल 5 पीस रायल स्टेज, 375 एमएल रायल स्टेज 7 पीस, 180 एमएल का 8 पीएम टेट्रा पैक 40 पीस कुल वजन 18.075 लीटर को पुलिस बरामद कर थाना ले आयी. इस संबंध में उदवंंतनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं विभिन्न मामलों में पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कांड सं 327/19 के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह का पुत्र श्रीनिवास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं सनहा सं955/25 के तहत थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी तेतर साह का पुत्र पवन कुमार तथा थाना क्षेत्र के गडहा गांव निवासी दीनबंधु सिंह का पुत्र सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं कांड सं 428/25 के तहत उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी मो महसूद आलम का पुत्र मो दाउद तथा वदूद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है