उचक्कों ने महिला के लाखों रुपये मूल्य के गहना किये गायब, केस दर्ज

बिहिया नगर स्थित सब्जी मंडी के समीप से उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

बिहिया.

थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित सब्जी मंडी के समीप से उचक्कों ने एक महिला को झांसा देकर लाखों रुपये मूल्य के गहना को गायब कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिला तियर थाना क्षेत्र के तियर गांव निवासी अवध बिहारी सिंह की पत्नी माधुरी देवी ने अज्ञात दो महिलाओं व एक पुरुष के खिलाफ बिहिया थाने में आवेदन दिया है.

आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह तियर गांव की रहने वाली है तथा वर्तमान में बिहिया नगर के जज बाजार में रहती है. बिहिया बाजार स्थित सब्जी मंडी में वे सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रही थी, उसी दौरान वार्ड नंबर 13 स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दो अज्ञात महिलाएं व एक पुरुष द्वारा उसे बातों में उलझाकर और झांसा देकर उनके दोनों कान की बाली और मंगलसूत्र ले लिया गया और उनको एक नकली सोने की चेन देकर वहां से फरार हो गये. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >