आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जनसुराज के प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज

मुफस्सिल थाना के दारोगा रोहित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी

By DEVENDRA DUBEY | October 23, 2025 7:07 PM

आरा.

विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में जनसुराज के आरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ विजय गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में कार्यरत दारोगा रोहित कुमार सह आरा विधानसभा 194 के सेक्टर तीन के सेक्टर पदाधिकारी द्वारा की गयी. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि 21 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व. सुरमधर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव द्वारा रंगमंच गोवर्धन पूजा स्थल पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जहां 21 अक्टूबर की शाम मंच के पास जनसुराज के आरा विधानसभा प्रत्याशी डॉ विजय गुप्ता द्वारा अपनी पार्टी के राजनीतिक प्रचार-प्रसार तथा पार्टी के पक्ष में मत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है