Ara News : उदवंतनगर में किसान की हत्या में 12 लोगों पर प्राथमिकी, ससुर-बहू समेत दो गिरफ्तार

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई की है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 26, 2025 10:33 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई की है. किसान कलक्टर यादव की हत्या और उनके भाई रामाशंकर यादव को अधमरा करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में वकील यादव और उनकी बहू आशा देवी शामिल हैं. इस संबंध में मृतक के भाई शिव शंकर यादव के बयान पर ज्ञानचक गांव के 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद आरोपितों में वकील यादव, उनके पुत्र उपेंद्र यादव, मुकुल यादव, ऋषि कुमार, इंद्रजीत कुमार, पोता मुन्ना कुमार उर्फ चहेटू, गोलू कुमार, बहू आशा देवी, शीशम देवी, सरोजी देवी, पोती काजल कुमारी और कविता कुमारी शामिल हैं. इन पर आरोप है कि 18 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर धारदार हथियार, लाठी-डंडे, वैशाखी और कुदाल से हमला कर कलक्टर यादव की हत्या कर दी गयी और उनके भाई को अधमरा कर दिया गया. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि घटना से पहले चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी थी. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि घटना के दिन ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है