रेलवे ने अधिग्रहित जमीन पर खड़ी फसल पर चलवाया बुलडोजर

अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:16 PM

उदवंतनगर.

आरा बाइपास रेलवे लाइन जगजीवन हाॅल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि पर रैयतों द्वारा लगायी गयी फसल को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे. इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. किसान फसल पकने तक बुलडोजर नहीं चलाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन बुलडोजर चलता रहा और देखते ही देखते फसल नष्ट हो गयी. आरा-बलिया रेल परियोजना के तहत आरा बाइपास रेलवे लाइन जगजीवन हाॅल्ट से आरा-सासाराम लिंक केबिन परियोजना के तहत 76 रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है. शुक्रवार को रेलवे द्वारा अधिगृहीत भूमि पर लगी फसल पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. किसानों ने बताया कि चंद दिनों में फसल कट जाती, तब काम लगाया जा सकता था. सरकार उचित मुआवजा भी नहीं देती. साथ ही खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. हमलोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी ने जल्द ही कार्य शुरू करने की बात कही. प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था. भेलाई मौजा स्थित पयहारी बाबा मठ के समीप से फसल नष्ट करने की शुरुआत की गयी. मौके पर अधिकारी, करीब पांच दर्जन पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है