आरा. दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भोजपुर द्वारा आयोजित इस मेले में किसान गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित किसानों को मशरूम उत्पादन, चूहा नियंत्रण, समेकित कीट-व्याधि प्रबंधन आदि विषयों पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र की सुप्रिया वर्मा ने मशरूम उत्पादन और चूहा नियंत्रण के तरीकों के बारे में किसानों को मार्गदर्शन दिया. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, फॉर्मर रजिस्ट्री और सेल्फ फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी तथा किसानों को 19-20 जनवरी को आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेले में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने कीट-व्याधि प्रबंधन और पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. कौशल विकास मिशन के अंतर्गत वर्मिकंपोस्ट प्रशिक्षण में उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. उद्यान प्रदर्शनी में किसानों द्वारा लाये गये प्रदर्शों का मूल्यांकन कर अच्छे प्रदर्श वाले किसानों को सम्मानित एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मेला में कुल 40 स्टाल लगे, जिनमें जैविक उत्पाद, मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा, मक्के का आटा), जाता-सातू, बेसन, आचार, मशरूम, बाजरे की ब्रेड, जैविक चावल और विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शित किये गये. मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे. जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और तकनीकी प्रबंधन अधिकारी विनय कुमार एवं विजय सहित कई किसान मौजूद रहे. मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक आत्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
