करेंट लगने से अधेड़ झुलसा, पटना रेफर

ृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 10:10 PM

आरा.

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में रविवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद पर परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवास छपित कहार के 50 वर्षीय पुत्र सीताराम कहार राजमिस्त्री में लेबर का काम करते हैं, जो रविवार की सुबह गांव में ही स्थित नवनिर्मित मकान में लेबर का काम कर रहे थे. उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार में उनका हाथ स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है