कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में भाई-बहन जख्मी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित फोरलेन पर रविवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:14 PM

आरा

. आरा-बक्सर फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप रविवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर कार एवं बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार सगे भाई-बहन जख्मी हो गये, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी सत्येंद्र पाठक की 25 वर्षीया पुत्री कृति पाठक एवं 28 वर्षीय पुत्र ददन पाठक शामिल हैं. इधर घायलों के परिजन ने बताया कि कृति पाठक पटना में रहकर पढ़ाई करती है. बीएड का फॉर्म भरने के लिए रविवार को वह ट्रेन से पटना से आरा पहुंची. ददन पाठक अपनी बहन कृति पाठक को लाने के लिए आरा स्टेशन गया था. जब वह अपनी बहन कृति पाठक को लेकर वापस बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान रतनपुर गांव के समीप विपरीत दिशा आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में ददन पाठक को काफी चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है