जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का आरा परिचालन शुरू

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By DEVENDRA DUBEY | September 12, 2025 6:38 PM

आरा

. आरा जंक्शन पर शुक्रवार को आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्लेटफाॅर्म नंबर चार से रवाना किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे. सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हमने लोकसभा में आवाज उठायी थी.

इसका नतीजा है कि यह ट्रेन आरा से खुल रही है. सुबह जैसे ही 5 बजकर 40 मिनट हुए तो सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद लोको पायलट को मिठाई भी खिलाई. साथ ही लोको पायलट को माला पहनाया. उसके बाद ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन के चलने से आम जनता में भी काफी खुशी देखने को मिली. बता दें कि आरा रेलवे जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण आरा से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है