profilePicture

दो बीएलओ सुपरवाइजर से मांगा स्पष्टीकरण

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 197 जगदीशपुर विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर संजीत कुमार ने दो बीएलओ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण की मांग की है.

By AMLESH PRASAD | July 5, 2025 11:28 PM
दो बीएलओ सुपरवाइजर से मांगा स्पष्टीकरण

जगदीशपुर. भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी भोजपुर आरा के निर्देश पर निर्वाचन कार्यों को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर दो बीएलओ सुपरवाइजर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 197 जगदीशपुर विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर संजीत कुमार ने दो बीएलओ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण की मांग की है. एसडीएम ने दोनों बीएलओ सुपरवाइजर पर नोटिस (पत्र) जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है. एसडीएम द्वारा जारी पत्र में राजकुमार शर्मा कृषि समन्वयक प्रखण्ड जगदीशपुर सह बीएलओ सुपरवाइजर 197 जगदीशपुर और रिपु दमन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सह बीएलओ सुपरवाइजर प्रखंड जगदीशपुर को कहा गया कि है कि लगातार मौखिक एवं लिखित सूचना देने के बाद भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने, उक्त कार्य के प्रति उदासीन रवैया तथा मनमाने तरीके से टालमटोल करने की प्रवृत्ति जो कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन है. क्यों न आप पर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित कर दी जाये. पत्र प्राप्ति के साथ ही दोनों बीएलओ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article