आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठायी मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

By DEVENDRA DUBEY | September 22, 2025 7:36 PM

आरा.

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि आरा रेलवे परिसर स्थित 1857 की लड़ाई के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह का गैर वैधानिक तरीके से मूर्ति का अनावरण उनका अपमान है. भाकपा-माले जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व सांसद ने कहा कि आरके सिंह के कार्यकाल में बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति को उल्टा लगाया गया था.

सांसद सुदामा प्रसाद ने मूर्ति को सीधा करने के लिए रेल विभाग को अनेक मौके पर पत्र लिखा. साथ ही उन्होंने मूर्ति का अनावरण करने के लिए रेल मंत्रालय सहित, संसद की रेलवे स्टैडिंग कमेटी, डीआरएम और अन्य अधिकारियों को भी पत्र लिखा. बावजूद इसके आज तक उसका विधिवत अनावरण नहीं कराया गया, लेकिन पूर्व सांसद आरके सिंह को मेरी जीत पच नहीं रही है. उसी सामंती मिजाज के रौबदाब में रहते हुए बिना किसी अनुमति के मूर्ति का अनावरण कर बाबू वीर कुंवर सिंह को सरेआम अपमानित करने का काम किया. इस पर किसी मंत्रालय एवं अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. इसलिए मेरी मांग है कि रेल मंत्रालय इस पर अपना स्पष्टीकरण दे व उन पर अवैधानिक कार्य करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये. उन्होंने रेलवे मंत्रालय से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी व आरा नगर सचिव सुधीर सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है