arrah news : पर्व-त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतें पुलिस अधिकारी : एसपी

arrah news : थानाध्यक्षों के साथ एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी

By SHAILESH KUMAR | August 8, 2025 10:34 PM

आरा. पुलिस अधीक्षक का कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी. गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक राज ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मैराथन चली गोष्ठी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. अपराध गोष्ठी में मासिक रूप से होने वाली पुलिस की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी एवं विगत माह में प्रतिवेदित गंभीर और लंबित कांडों के अनुसंधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण और सुव्यवस्थित न्यायिक प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आगामी पर्व त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन स्थान एवं समय बदलकर वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है