Bhojpur News : इवीएम संग्रहण केंद्र का निरीक्षण, चुनाव की तैयारियों का लिया गया जायजा

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सभी सामान्य प्रेक्षक बाजार समिति परिसर में बनाये गये इवीएम संग्रहण एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 19, 2025 6:18 PM

आरा. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सभी सामान्य प्रेक्षक बाजार समिति परिसर में बनाये गये इवीएम संग्रहण एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रेक्षकों ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि निर्वाचन कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था, विद्युत और संचार व्यवस्था सहित सभी प्रबंध समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों, जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आये. इस अवसर पर नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी व्रजगृह कोषांग, एसडीएम आरा सदर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, डीएसपी ट्रैफिक और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है