गंगा के जलस्तर में वृद्धि से शाहपुर के ग्रामीण एक बार फिर चिंतित

जवइनिया गांव में प्लस टू विद्यालय का एक बड़ा हिस्सा गंगा में विलीन

By DEVENDRA DUBEY | August 27, 2025 5:53 PM

शाहपुर.

गंगा नदी के जलस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार वृद्धि होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी पुनः उफान पर है और सर पर मंडरा रहे बाढ़ के खतरे से लोगों में फिर से तूफान मच गया है. गंगा नदी के तलहटी में बसे गांवों के लोग गांव को छोड़कर अपने मवेशियों के साथ पुनः ऊंचे स्थलों पर जाना शुरू कर दिये हैं.

मुख्य सड़कों को छोड़ दें, तो लगभग सभी ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिसके कारण कहीं-कहीं आवागमन भी बाधित हो चुका है. वहीं, जवइनिया गांव के समीप कटाव भी तेज हो चुका है. गांव के पहचान के रूप में बचा प्लस टू विद्यालय का एक बड़ा हिस्सा भी बुधवार की सुबह कटाव के कारण गंगा नदी में विलीन हो गया. बाढ़ के खतरे को भांपते हुए लोग भी पुनः तटबंध पर बने शरण स्थलों में जाने को विवश हो गये. एक बुजुर्ग महिला ने कहा “बुझात बा प्रलय आ गइल बा, अइसन बाढ़ जिनिगी में ना देखले रही “. इसके साथ ही गंगा नदी की सहायक धर्मावती नदी, वेनास नदी, छेर नदी, सुहिया भागड़ जैसी नदियों में भी बाढ़ का पानी भर गया है. गंगा नदी के तलहटी में बसे गांव के लोग गांव को छोड़कर तटबंध पर पहुंचने शुरू हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध पर गौरा-बहोरनपुर से लेकर दामोदरपुर-जवइनिया बांध तक करीब सात किलोमीटर में हर जगह टेंट व झोंपड़ियां लगाकर लोग शरण लिए हुए हैं. वहीं बाढ़ का पानी नये क्षेत्रों में प्रवेश करने के कारण बचे हुए फसलों को भी बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मरचइया व करीमन ठाकुर डेरा गांव के बीच बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन बाधित हो चुका है. ग्रामीणों की मानें तो पानी के बढ़ने का रफ्तार बहुत तेज है. मंगलवार की शाम से बुधवार के सुबह के बीच सारे सड़कों पर पानी चढ़ गया. यही हाल शाहपुर-बरिसवन, उमरावगंज-चारघट, सोनकी-बुझाराय का डेरा, सुरेमनपुर-लक्षुटोला, चमरपुर-बहोरनपुर सहित कई सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है