पीरो में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह कल, तैयारी जोरों पर
पीरो के लोहिया चौक के समीप अवस्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में मनेगी जयंती
पीरो.
मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के मौके पर पीरो में भव्य समारोह के आयोजन की तैयारी जोरों पर है. बाबा गणिनाथ पूजा समिति पीरो के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राहुल कुमार गुप्ता के अनुसार पीरो के लोहिया चौक के समीप अवस्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में 23 अगस्त को भव्य जयंती समारोह मनाने की तैयारी की जा रही है. इसको ले पूजा समिति से जुड़े कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं. इस समारोह के दौरान सुबह में पूरे शहर में प्रभातफेरी के बाद लोहिया चौक पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर यहां सम्मान समारोह और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की भी तैयारी की जा रही है. यहां आयोजित कार्यक्रम में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता, विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी और वैश्य नेता अजय कानू समेत दर्जनों गणमान्य लोगों शामिल होने की संभावना है. यहां आयोजित होने वाले जयंती समारोह में पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अलग अलग गावों से हजारों की संख्या के श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसको ले यहां व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
