आज आरा आयेंगे राहुल गांधी, वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में करेंगे सभा

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी, प्रशासन रहेगा चौकस

By DEVENDRA DUBEY | August 29, 2025 7:59 PM

आरा.

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं सांसद तथा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शनिवार को आरा पहुंचेंगे. आरा पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस द्वारा देश भर में चलाये जा रहे अभियान वोट अधिकार रैली को लेकर गांधी आरा पहुंचेंगे. सपना सिनेमा मोड़ से शहर में प्रवेश करेंगे. पहले मठिया महावीर टोला होते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पहुंचेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने की है चाक चौबंद तैयारी

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद तैयारी की गयी है. राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है तथा सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षा में रहते हैं. प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार राहुल गांधी को कई तरह के आतंकियों से खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्थानों की जांच होटल, सराय, स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक के जगहों आदि की जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि खुफिया तरीके से हर जगह सूचनाएं एकत्र करें कि कहीं कोई विरोध या अन्य तरह के व्यवधान डालने वाली कार्रवाई तो नहीं हो हो रही है. संदिग्ध व्यक्तियों पर निरोध आत्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

चौक चौराहा पर तैनात रहेंगे पुलिस बल के जवान पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी

सभी चौक चौराहा पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों के जवान के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर पूर्व से पुलिस बल के जवान तैनात होकर हर तरह से कार्यक्रम स्थल की जांच करेंगे.ताकि कहीं कोई किसी तरह की गड़बड़ी वाला सामान नहीं रखा गया हो.

महाराजा कॉलेज में बनेगा हेलिपैड

राहुल गांधी के आगमन पर महाराजा कॉलेज में हेलिपैड का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि समन्वय स्थापित कर हेलिपैड का निर्माण करें एवं पूरी तरह जांच कर संतुष्ट हो जाएं कि उसे स्थल पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो.

दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे राहुल गांधी

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 12:00 बजे पहुंचेंगे एवं अपराह्न 1:30 बजे तक कार्यक्रम करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद आरा से प्रस्थान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है