नवरात्रि पर मां आरण्य देवी के दर्शन को उमड़े भक्त

हवन व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्रि संपन्न, बखोरापुर सहित अन्य देवी मंदिरों रही भीड़

By DEVENDRA DUBEY | April 6, 2025 10:04 PM

आरा.

जिले भर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मां दुर्गा के भक्तों ने नवमी का पूजा-पाठ व हवन किया और कुंवारी कन्याओं को भोजन करा करा उनका आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ को लेकर अहले सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी थी. घरों की सफाई की गयी व पूजा के सामान जुटाए गये. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंज रहा था. मंदिरों में सुबह से ही घंट-घंटे व शंख ध्वनि से अध्यात्मिक माहौल का सृजन हो रहा था. मां दुर्गा की सप्तशती का पाठ के बाद हवन के साथ ही पूजा संपन्न हो गया. इस दौरान शहर के आरण्य देवी मंदिर, बिहिया के महथिन माई मंदिर, बखोरापुर के मां काली मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से देर रात तक दर्शन किये.

परंपरा के अनुसार बनाये गये थे कई तरह के पकवान :

परंपरा के अनुसार जिले के सभी घरों में अष्टमी की पूरी रात जग कर कई तरह के पकवान तैयार किये गये थे. इसमें तरह-तरह के व्यंजन पूरी-खीर आदि शामिल हैं. नवरात्र की हवन के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व अपने इष्ट मित्रों को भी प्रसाद खिलाया. ठाकुरबाड़ी व अन्य मंदिरों में आयोजित किया गया कार्यक्रम : रामनवमी को लेकर जिले के विभिन्न ठाकुरबाड़ी व अन्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को जैसे ही दोपहर 12 बजे भगवान राम ने अवतार लिया, भक्तों के इंतजार की घड़ी खत्म हुई. भक्तों ने भगवान राम का जय जयकार करना शुरू कर दिया. भगवान श्रीराम ने चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी के 12:00 बजे दिन में ही अवतार लिया था, तब से प्रभु श्रीराम के भक्त भगवान श्रीराम के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हैं. इस दौरान मंदिरों में प्रसाद बांटे गये. नवरात्र को लेकर अंतिम दिन माता आरण्य देवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे हुए थे. मां आरण्य देवी मंदिर जिले वासियों के लिए श्रद्धा का केंद्र है. अति प्राचीन मंदिर में जिलेवासी पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं .

बखोरापुर मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालु करते रहे पूजा अर्चना :

जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर में स्थित मां काली मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालु पूजा अर्चना करते रहे. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. मंदिर प्रबंधन द्वारा इसके लिए तैयारी की गई थी. मंदिर में भोजपुर ही नहीं ,अन्य जिलों एवं प्रांतों से भी लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे. मां काली के जयकारों से वातावरण गूंज रहा था महिला एवं पुरुष श्रद्धालु दोनों पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे. कई लोग पैदल ही पहुंचे हुए थे तो कई लोग वाहनों से भी पहुंचे हुए थे. सभी माता की एक झलक पाने के लिए बेताब थे श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद सुख शांति की कामना कर रहे थे. जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बखोरापुर मंदिर भक्तों के लिए श्रद्धा का केंद्र है. पूरे वर्ष श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं.रामनवमी के दिन विशेष व्यवस्था रहती है. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. कतार में लगकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है