किसके सिर होगा विधायक का ताज, फैसला आज
विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर होगीमतगणना केंद्र पर सभी प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं
आरा.
जिले में विधानसभा चुनाव पड़े वोटों की मतगणना आज होनेवाली है. इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में आरा, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बड़हरा, संदेश व अगिआंव की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी. मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ स्थानीय पुलिस और दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि मतगणना केंद्र पर सभी प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं.मतगणना के दौरान करायी जायेगी वीडियोग्राफीमतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न हो सके. हर विधानसभा क्षेत्र के लिए राउंड-वाइज मतगणना की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक राउंड के परिणाम की घोषणा के बाद उसे तुरंत डिस्प्ले बोर्ड और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा. इस बीच, आरा शहर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त गश्ती दल तैनात किये गये हैं. जिला प्रशासन ने मतगणना के दिन किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की है. मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत व्यक्ति और पासधारी कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.जिला प्रशासन ने कहा कि परिणाम आने तक आमजन शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें.मतगणन को लेकर लगाये गये हैं 14-14 टेबुल संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर व शाहपुर विधानसभा के इवीएम से मतगणना को लेकर 14- 14 टेबुल लगाये गये हैं. जबकि पोस्टल बैलेट की गणना को लेकर 10- 10 टेबुल लगाये गये हैं. मतगणना टेबुल की विवरणी एक नजर मेंविधानसभा मतगणना टेबुल की संख्या संदेश 1 से 14 प्लस 1 आरओ बड़हरा 1 से 14 प्लस 1 आरओआरा 1 से 14 प्लस 1 आरओअगिआंव 1 से 14 प्लस 1 आरओतरारी 1 से 14 प्लस 1 आर ओजगदीशपुर 1 से 14 प्लस 1 आर ओ शाहपुर 1 से 14 प्लस 1 आर ओसातों विधानसभा क्षेत्रों के वरीय प्रभारी में रहेंगी डीडीसी सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य को लेकर डीडीसी गुंजन सिंह वरीय प्रभार में रहेंगी. इनके अलावा प्रत्येक विधानसभा से वरीय पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं, जो मतगणना का कार्य देखेंगी. किस- किस विधानसभा की होगी कहां- कहां मतगणना विधानसभा बाजार समिति मतगणना हॉल संदेश हॉल संख्या 2बड़हरा हॉल संख्या 1आरा हॉल संख्या 5अगिआंव हॉल संख्या 6तरारी हॉल संख्या 3जगदीशपुर हॉल संख्या 1शाहपुर हॉल संख्या 7 इटीपीबीएस / पोस्टल बैलेट के लिए मतगणना कक्ष एक नजर में विधानसभा मतगणना हॉल संदेश हॉल संख्या 2 ए बड़हरा हॉल संख्या 1 ए आरा हॉल संख्या 5 ए अगिआंव हॉल संख्या 6 ए तरारी हॉल संख्या 3 ए जगदीशपुर हॉल संख्या 4 ए शाहपुर हॉल संख्या 7 ए शहरी इलाकों में वाहन प्रवेश पर रहेगी रोक जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को रात्रि 10 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक आरा शहरी क्षेत्र में बड़े व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. .इन मार्गों पर रहेगी रोकबामपाली मोड़ से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. कायमनगर कट से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. असनी कट से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. तेतरियां मोड़ से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जीरो माईल से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गांगी पुल चौक से आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सनदियों के तरफ से पुरानी पुलिस लाइन होते हुए आरा शहर के तरफ भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
