Arrah Tanishq Loot: आरा तनिष्क शोरूम लूट मामले में एनकाउंटर, पुलिस ने 2 अपराधियों को मारी गोली
Encounter In Arrah: बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया. इस मामले में दियारा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें 2 आरोपियों को गोली लगी है.
Encounter In Arrah: बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया. शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा है. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच दियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है. घटना के बाद शाहाबाद के डीआइजी सत्यप्रकाश और एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार भोजपुर पहुंच गये हैं. जहां आरोपियों के पाद से बरामद सोने की गिनती की जा रही है.
कैसे हुई लूटपाट?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे. कुछ ही देर में उन्होंने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया. विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई कर दी, जबकि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने दोनों फ्लोर पर करीब 22 मिनट तक जमकर लूटपाट की.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
वारदात के बाद छपरा की ओर भागे थे अपराधी
लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी ही चालाकी से मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी छपरा की ओर भागे हैं. इस डकैती में शामिल छह बदमाशों में से एक ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी अपराधी बिना नकाब के थे. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: ‘एक जुम्मा हिंदुओं के लिए छोड़ दिजिए…’ बिहार के BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली पर छेड़ा यूपी वाला राग
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस घटना में गोली लगने वाले दो आरोपियों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी प्रदीप राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, दो बड़े बैग में रखे तनिष्क शोरूम से लूटे गए आभूषण और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
