आरा. पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शनिवार को मुफस्सिल थाना परिसर में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से जुड़े मामलों को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकांश मामले भूमि विवाद, घरेलू विवाद, दहेज उत्पीड़न आदि से संबंधित रहे. इसके अलावा कुछ मामले विभिन्न कांडों से भी जुड़े हुए थे. एसपी राज ने बताया कि जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा पुलिसिंग की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष 11 दिसंबर से विभिन्न चरणों में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत आगामी 22 जनवरी को ईमादपुर थाना, 24 जनवरी को शाहपुर थाना, 29 जनवरी को संदेश थाना तथा 31 जनवरी को कृष्णगढ़ थाने में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचें और सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखें, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके. बड़हरा थाने के अनुसंधानकर्ताओं के कांडों की समीक्षा : आरा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राज द्वारा बड़हरा थाने के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान बड़हरा थाने में दर्ज एवं अनुसंधानाधीन सभी कांडों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर एसपी राज ने मामलों की वर्तमान स्थिति का विस्तृत जायजा लिया और संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को केस डायरी को नियमित रूप से अद्यतन रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. एसपी ने स्पष्ट कहा कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
