31 मार्च तक इ-केवाइसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा उपभोक्ताओं का नाम

जनवितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को मिला समय

By DEVENDRA DUBEY | March 11, 2025 10:05 PM

बिहिया.

जनवितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों का 31 मार्च तक इकेवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड से नाम कट जायेगा. उपभोक्ताओं का ईकेवाइसी कराने को लेकर एमओ आरती कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. एमओ ने कहा कि 31 मार्च तक राशन कार्ड में जितने व्यक्ति हैं उन सभी लोगों का इकेवाइसी नहीं कराने पर आवंटन बंद हो जायेगा और फिर राशन कार्ड से ऐसे उपभोक्ताओं का नाम कट जायेगा. बताया कि जैसे राशन कार्ड में पांच सदस्यों की संख्या है तो ऐसे में सभी सदस्यों का ई-पॉश मशीन पर इकेवाइसी कराना अनिवार्य है. एमओ ने बताया कि संपन्न लोगों का नाम भी राशन कार्ड की सूचि से काटने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है