पूर्वी गुमटी पीएसएस से सुबह तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

जेल रोड आरा में जर्जर तारों को केबुल से बदला जायेगा

By DEVENDRA DUBEY | September 15, 2025 5:47 PM

आरा.

दुर्गापूजा त्योहार के मद्देनजर जेल रोड आरा में जर्जर तारों को केबुल से बदलने एवं 11 हजार के मेन लाइन में सट रहे पेड़ की डालियों को छांटने तथा अन्य मेंटेनेंस कार्य के लिए 16 सितंबर मंगलवार को सुबह 07:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत 11 केवी गोपाली चौक फीडर एवं 11 केवी शिवगंज फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.

इससे करमन टोला, मिल रोड, नवादा चौक, पी मेहरा रोड, मठिया, महादेवा रोड, महाजन टोली, हॉस्पिटल रोड, सदर हॉस्पिटल, बीडी पब्लिक स्कूल, जवाहर टोला, मठिया, आनंद नगर, सपना सिनेमा रोड, नेहरू नगर, श्री टोला, बस स्टैंड, रस्सीबागन, जेल रोड, शिवगंज, चरखंबा गली, होटल शांतिराज, नागरमल शिवपुर, महाराजा कॉलेज के पीछे आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है