चुनाव में इस्तेमाल के लिए लगनेवाले वाहनों का डेटा बेस करें तैयार : डीएम

डीएम ने की विभिन्न कोषांगों व नोडल पदाधिकारियों संग बैठक

By DEVENDRA DUBEY | October 7, 2025 6:43 PM

आरा.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं मतदाता सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की अद्यतन समीक्षा की गयी तथा सभी नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी कोषांगों में कार्यरत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सामग्री कोषांग के पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सामग्री की सूची एवं चेकलिस्ट तैयार कर सभी डिस्पैच सेंटरों पर समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मीडिया कोषांग को निर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाओं के समय पर संप्रेषण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग को संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी/ एसएसटी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये, ताकि अभ्यर्थियों के व्यय की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके. वेबकास्टिंग कोषांग को सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया. वाहन कोषांग को निर्वाचन कार्य हेतु प्रयुक्त वाहनों का डेटा बेस तैयार कर उसके संचालन को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदाता जागरूकता के विशेष अभियान चलाए जाएं. विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चुनावी पाठशाला एवं मतदाता जागरूकता क्लब का गठन कर युवाओं एवं प्रथम बार मतदाता बनने वालों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जाये. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट से संबंधित कार्यों हेतु अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, व्यय नियम, दावा-आपत्ति प्रक्रिया एवं सभा स्थलों से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देने का निर्देश दिया. बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर एवं निबंध लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है