हर बूथ पर निर्वाचन कार्य आयोग के निर्देशों के अनुसार करना है : डीएम
मतदान कर्मियों को दूसरे चरण के प्रशिक्षण का डीएम ने लिया जायजा
आरा
. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने महाराजा कॉलेज, स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण केंद्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण की प्रगति एवं उनकी समझ के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि वे पीआरओ एप्लिकेशन, फॉर्म 17(सी), इवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल, पोल क्लोजिंग प्रक्रिया तथा वेबकास्टिंग से संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्वाचन कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सटीक, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाये. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
