जिले के 34 केंद्रों पर ली जायेगी बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा सुचारू व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरीं

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 6:40 PM

आरा.

जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त संचालन हेतु ब्रीफिंग की. यह परीक्षा शनिवार 13 सितंबर को एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आरा सदर अनुमंडल के 28 तथा जगदीशपुर अनुमंडल के 06, कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुल 87 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ब्रीफिंग के दौरान सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी परीक्षार्थी को कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी की व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व, अर्थात पूर्वाह्न 11:00 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. इसके पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही, परीक्षा समाप्ति अथवा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के निर्देश से पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा अवधि में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय भवन में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 है. इसके अतिरिक्त एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष जिला गोपनीय शाखा में भी कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06182-232052 एवं फैक्स संख्या 06182-233474 है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है