चापाकल मरम्मत दल को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गांव में खराब चापाकलों को किया जायेगा ठीक

By DEVENDRA DUBEY | March 10, 2025 10:42 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत जिले में हर घर नल का जल”””””””” योजना को और प्रभावी बनाने के लिए चापाकल मरम्मति दल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार रथ पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा. इससे जलापूर्ति एवं पेयजल संकट के समाधान में तेजी आयेगी. इस रथ में अनुभवी मिस्त्री एवं टेक्निकल टीम कार्यरत रहेगी, जो जल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी. अगर किसी को जलापूर्ति या पेयजल से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 06182-350034 या टोल-फ्री नंबर 1800-123-1121 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं. नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड के लिए सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य प्रमंडल आरा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर- 8544428632 भी जारी किया गया है. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है