Bhojpuri News : महापौर ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

शहर के मीरगंज बांसटाल स्थित महापौर आवास पर रविवार को राजेंद्र प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 26, 2025 10:40 PM

आरा. शहर के मीरगंज बांसटाल स्थित महापौर आवास पर रविवार को राजेंद्र प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर नगर निगम की महापौर इंदू देवी ने बांस से निर्मित कलसूप, नारियल, ईख, सेव, नारंगी एवं अन्य पूजन सामग्री व्रतियों के बीच वितरित की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छठ व्रती एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे. मौके पर महापौर इंदू देवी ने कहा कि छठ महापर्व समरसता और सामाजिक एकता का प्रतीक है. इस पर्व में अमीर-गरीब और ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त हो जाता है. भगवान भास्कर सभी पर समान रूप से अपनी ऊर्जा का आशीर्वाद बरसाते हैं. उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है. साथ ही उन्होंने शहरवासियों को छठ महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में आलोक अंजन (छोटे), राजीव रंजन, प्रतीक राज, मंटू सिंह, लड्डू कुमार, अनिल सिंह, रुपेश कुमार, अशोक गुप्ता, समाजसेवी भोला शर्मा, रोशन कुमार, हेमंती देवी, सुमेधा गुप्ता, प्रीति गुप्ता एवं प्रतीक्षा राज समेत कई लोग उपस्थित थे.

छठ व्रतियों को कलसूप का वितरण

इधर, छठ महापर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों को कलसूप एवं प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. होटल के प्रबंधक की ओर से बबलू जी ने बताया कि यह कार्यक्रम आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. होटल के निदेशक बबलू ने कहा कि “छठ पर्व बिहार की पहचान है. इस पवित्र पर्व पर व्रतियों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. कार्यक्रम के दौरान व्रतियों को स्वच्छ एवं सजे-धजे कलसूप प्रदान किए गए और उन्हें प्रसाद के रूप में फल, नारियल, सेब आदि वितरित किये गये. उपस्थित लोगों ने होटल प्रबंधन के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और एकता की भावना प्रबल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है