एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन सफल ही नहीं ऐतिहासिक होगा : संयज
विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर बैठक
आरा.
परिसदन आरा के सभागार में एनडीए की बैठक संदेश विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. 20 सितंबर को आयोजित संदेश विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गयी. जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि 20 सितंबर को आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सफल ही नहीं ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से लग जाने का एनडीए के साथियों का आह्वान किया. कार्यक्रम में विधान पार्षद राधाचरण साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा किये गये कार्यों के कारण आम जन में उत्साह है. कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप सफल होगा. कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम के जिलाध्यक्ष मुन्ना बाबा, रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जागा कुशवाहा, संदेश विधानसभा प्रभारी राजेश पट्टीदार ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसकल भोजपुरिया, विजय सिंह, शंभु प्रसाद सोनी, श्रीभगवान सिंह, राजेंद्र तिवारी, मनोज कुमार झमन, संतोष कुमार चंद्रवंशी, प्रियांशु कुशवाहा, अवधेश कुमार,विकास कुमार, जयशंकर कुशवाहा, विपिन विश्वास, लवकुश पंडित, मित्रनंजन पासवान सहित काफी संख्या में एनडीए के सम्मानित साथी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
