जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
डिस्पैच सेंटर ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
जगदीशपुर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुलतानिया ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, निर्वाची पदाधिकारी सह एक भूमि सुधार उप समाहर्ता जगदीशपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर एवं पीरो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुलतानिया ने नगर पंचायत जगदीशपुर के बूथ नंबर 124, 125 एवं 127 पर उपलब्ध एएमएफ एवं अन्य सुविधाओं के संदर्भ में निरीक्षण किया. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी – सह – अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
