पूर्व के मामले में फरार आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

फरार आरोपित कौलोडिहरी गांव का है रहनेवाला

By DEVENDRA DUBEY | October 8, 2025 6:59 PM

सहार.

चौरी पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार आरोपित के घर कौलोडिहरी में इश्तेहार चिपकाया. जानकारी के अनुसार कौलोडिहरी निवासी स्व दहिन कहार के पुत्र भिखारी कहार पर फरार रहने के कारण न्यायालय से इश्तेहार जारी किया गया था, जिसको पुलिस ने आरोपित के घर पर चिपकाया. वहीं, पुलिस ने 14 जमानती वारंटी के थाना से निष्पादन किया. वहीं, दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 50 लोग पर 107 की नोटिस चौरी थाना के द्वारा दिया गया है, जिसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है