Ara News : डीआइजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण, कई निर्देश

पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद सत्यप्रकाश द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी सर्किल इंस्पेक्टर तथा थाना अध्यक्ष उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:49 PM

जगदीशपुर. पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद सत्यप्रकाश द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी सर्किल इंस्पेक्टर तथा थाना अध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान अपराध नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. कार्यालय में संधारित विभिन्न इंडेक्स, पंजियों, अभिलेखों आदि का अवलोकन किया गया. लंबित कांडों की समीक्षा की गयी तथा शीघ्र निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये गये. आगामी पर्व-त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की धारा के अंतर्गत कार्रवाई करने तथा बॉन्ड डाउन करने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही अवैध शराब तथा अवैध हथियारों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय का आगमन एवं प्रस्थान के समय गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है