रोक के बावजूद चलाये जा रहे बस को किया गया जब्त, लगाया गया जुर्माना

रोक के बावजूद चलाये जा रहे बस को किया गया जब्त, लगाया गया जुर्माना

By Prabhat Khabar | August 19, 2020 9:57 AM

आरा. लॉकडाउन के तहत जिले में बस परिचालन पर रोक लगाया गया है. जांच के दौरान परिचालन करते एक बस को परिवहन विभाग द्वारा जब्त किया गया व उस पर जुर्माना लगाया गया.जिला में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जांच की जा रही है. इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा जांच के क्रम में छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट वाली एक बस को लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जब्त किया गया.वहीं बस को जब्त करने के बाद 48500 रूपये का जुर्माना लगाया गया.

जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि लगातार वाहनों की जांच की जा रही है.ताकि लॉकडाउन के नियमों का पालन हो सके और कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में करने में सहयोग मिल सके.उन्होंने कहा कि अभी बस के परिचालन पर रोक है एवं सभी को सरकारी निर्देशों का पालन करना आवश्यक है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार के एहतियात बरते एवं निर्देशों का पालन करें.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version